In the 33rd match of the 14th season of the Indian Premier League (IPL), Sunrisers Hyderabad has lost to Delhi Capitals. This is the seventh defeat of HRS in 8 matches this season. With this, the chances of Hyderabad reaching the playoffs are now negligible. Hyderabad captain Ken Williams looked disappointed after the loss to Delhi. He blamed batting for the defeat.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL Season 2021) के 14वें सीजन के 33 वें मैच में सनराइजर हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से हार का सामना करना पड़ा है. HRS की इस सीजन में 8 मैचों में ये सातवी हार है। इसके साथ ही हैदराबाद के प्लऑफ में पहुंचने की संभावना अब ना के बराबर बची है। दिल्ली से मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्स (kane williamson) निराश दिखे. उन्होंने हार के लिए बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया है.
#DCVsSRHMatch #KaneWilliamson #SRH